views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा को लेकर गुरुवार को उदयपुर से प्रभारी विनोद मेनारिया के नेतृत्व में बीडीडीएस टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची। टीम के सदस्यों ने डॉग स्क्वायड डॉली और उपकरणों की सहायता से सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम का अवलोकन किया गया।
जानकारी देते हुए सीआईडी चित्तौड़गढ़ प्रभारी पारसमल ने बताया की चित्तौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिला स्तर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार सुबह समारोह होना है। इसके तीन दिन पहले गुरुवार को उदयपुर से बीडीडीएस टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां टीम ने मेटल डिटेक्टर, हैंड मेटल डिटेक्टर आदि उपकरणों की सहायता से आयोजन स्थल पर गहन जांच की है। डॉग स्क्वायड डोली की सहायता से भी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया। वहीं चित्तौडग़ढ़ सीआईडी प्रभारी पारस खोईवाल, उदयपुर से बीडीएस टीम प्रभारी विनोद मेनारिया, घनश्याम गर्ग, योगेंद्र सिंह चुंडावत, बिलाल हुसैन, वाहन चालक रविंद्र सिंह टीम द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम की जांच की गईं। इस अवसर पर चितौड़गढ़ से एएसआई कैलाश शर्मा, चंपालाल जाट, आजाद हुसैन मौजूद रहे।