1239
views
views
हिन्दुस्तान जिंक ने वाहन रैली से दिया यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अब समय है कि हम सिर्फ सुरक्षा पर बातें ही नहीं अमल भी करें एवं सुरक्षा केवल परिसरों तक सीमित नहीं है यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता है। एक व्यक्ति की सुरक्षा पर पूरा परिवार टिका होता है तथा उसका सुरक्षित रहना पूरे परिवार को सुरक्षित रखता है। यह बात प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीख ने हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक परिसर में 36वें सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित वाहन रैली को संबोधित करते हुए कही। उन्होनें कहा कि हिन्दुस्तान जिंक हमेशा से सडक सुुरक्षा के प्रति अग्रणी रहा है जो कि आगे भी जारी रहेगा। उन्हांेने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाते हुए कहा कि हमारी कथनी और करनी में अंतर न हो एवं हम स्वयं और अन्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें।
इस अवसर पर चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन एचआर हेड अनूप कुमार ने सभी से सुरक्षित रहने की पहल करते हुए अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए स्वयं को सुरक्षित रखने का आव्हान किया। मजदूर संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह राणावत ने कहा कि सुरक्षा केवल कार्यस्थल पर ही नहीं सड़क एवं घर में भी आवश्यक है जिसे नियमित रूप से अपनाना आवश्यक है। मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी ने दुर्घटना के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें सुरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहना होगा। थानाधिकारी निरंजन प्रताप ने भी संबोधित करते हुए सभी से सुरक्षा को सदैव प्राथमिकता में रखने की बात कही। सीएसओ रविराज ने सभी से अनुरोध किया कि हम सड़क पर वाहन चलाते हुए स्वयं और अपने साथ बैठने वाले को हेलमेट पहनने को सुनिश्चित करें।
वाहन रैली को नेमीचंद पारीख, निरंजन प्रताप, अनूप कुमार, रविराज, बालचंद पाटीदार, ानश्याम सिंह राणावत एवं रणजीत सिंह भाटी, ने हरी झण्डी दिखा कर चंदेरिया स्मेल्टर से रवाना किया। इस रोड शो मे शामिल सभी दुपहिया वाहन चालकों व सवारों ने क्रेश हेलमेट एवं चैपहिया वाहन चालको व सवारों ने सीट बेल्ट लगाकर हाथो में सुरक्षा स्लोगन की तख्तियों के माध्यम एवं लाउड स्पीकर द्वारा यातायात के नियमों के पालन का संदेश दिया। जिला कलेक्ट्रेट से शहर के मुख्य मार्गो पर सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। हिन्दुस्तान जिं़क चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न सुरक्षा जागरूकता गतिविधियां नुक्कड़ नाटक, रोको टोको अभियानए वाहन चालकों के लिए नेत्र जाँच शिविर, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, विद्यार्थियों एवं महिलाओ के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण आदि आयोजित किये गए।
चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के हेड सेफ्टी बालचंद पाटीदार के नेतृत्व में आयोजित इस वाहन रैली में 100 से अधिक दुपहिया और चैपहिया वाहनधारी सम्मिलित थे। इस अवसर पर एचआर विभाग के एसएस सोनी, सुरक्षा अधिकारी अमरीश कुमार, एश्वर्या पालीवाल, सुरक्षा विभाग के दीपक पटेल, उषा शर्मा, विनय, मजदूर संघ के जीएनएस चैहान सहित अधिकारी, कर्मचारी, संविदा सुरक्षा अधिकारी एवं श्रमिक उपस्थित थे।
