1386
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की शंभुपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 23 किलो 870 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सरीतासिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ के निर्देशन व अनिल शर्मा, वृत्ताधिकारी भदेसर के सुपरविजन में चलाए जा रहे अवैध मादक प्रदार्थों की धरपक्कड अभियान के तहत दिनांक 22 जनवरी 2025 को थानाधिकारी शंभुपुरा रामलाल मय जाप्ते के गिलुण्ड में नाकाबन्दी की जा रही थी, दौराने नाकाबन्दी भाटिया का खेडा गांव की तरफ से एक काले रंग की महिन्द्रा स्कॉर्पियो आती दिखायी दी जिसे एएसआई डालचंद व जाप्ते द्वारा रूकवाने का ईशारा किया तो उक्त महिन्द्रा स्कोर्पियो के चालक द्वारा वाहन को जाप्ते की तरफ घुमाते हुए पुलिस जाप्ते को जान से मारने की नियत से सरकारी वाहन के टक्कर मारकर गिलुण्ड गांव की तरफ भागा जिसकी सूचना थानाधिकारी रामलाल को एएसआई डालचंद द्वारा दी जाने पर थानाधिकारी मय जाप्ता रवाना हो घटियावली खेडा चौराया पर पहुंचे जहां पर उपस्थित जाप्ते द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन गढ़वाडा की तरफ गया जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता के द्वारा घटियावली खेडा में तलाश करता हुआ घटियावली खैडा से गढवाडा रोड पर काले रंग की गाडी नजर आयी। उक्त वाहन चालक के द्वारा वाहन को तेज गति से गढवाडा रोड पर चढाकर भागने लगा जिस पर थानाधिकारी तथा जाप्ता के द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त वाहन के आगे सरकारी एवं प्राईवेट वाहन को लगा कर रोका। उक्त महिन्द्रा स्कोर्पिया चालक व उसकी पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को वाहन से नाकाबन्दी स्थल पर पुलिस जाप्ते को जान से मारने की नियत से सरकारी वाहन के टक्कर मार कर नाकाबन्दी तोडकर भागने के बारे में पुछा तो उक्त वाहन चालक व उसके पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया जिनका नाम पता पुछा तो चालक ने अपना नाम रोशन लाल पिता जानकी लाल जाति शर्मा उम्र 31 साल निवासी खारखन्दा पुलिस थाना गंगरार जिला चितौडगढ होना बताया तथा पास वाली सीट पर बैठ व्यक्ति ने अपना नाम देवकिशन पिता भीमा जी जाति जाट उम्र 39 साल निवासी पारोली पुलिस थाना चन्देरिया जिला चितौडगढ़ होना बताया तथा वाहन स्कार्पियों की तलाशी ली तो कार में पिछे की सीट के उपर दो सफेद कटटो के अन्दर 23 किलो 870 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भुरा हुआ ह पाया गया। अवैध अफीम डोडा चुरा व तस्करी में प्रयुक्त कार स्कार्पियों को जप्त कर दोनो मुल्जिमो को गिरफ्तार किया गया।थाना शम्भुपूरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम में थानाधिकारी रामलाल
एएसआई डालचंद , विश्वजीत
हेड कांस्टेबल बाबुलाल , महावीर
कांस्टेबल मुकेश कुमार,कमलेश रामकिशन, देवकिशन की विशेष भूमिका रही।