1218
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय द्वारा बेगूं नगर में पथ संचलन निकाला गया, जिसका नगरवासियों द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से प्रातः 11.15 बजे घोष वादन और भारत माता की जय के जयघोष के साथ पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंचा। पथ संचलन हरिजन बस्ती, रेगर बस्ती, अहिंसा सर्किल, मिस्त्री मार्केट, पुराना बस स्टैंड, चेची रोड, खुर्रा बाजार, सदर बाजार, लालबाई फूलबाई चौक, नोसालिया मोहल्ला, आंचलियों का मोहल्ला, सेन समाज मंदिर, भट्टो का मोहल्ला, दामाजी की हवेली, सिलोरियों की बावड़ी, गांधी चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर गली, रैन की कुई, तंबोली चौक, छीपा समाज मंदिर, मोमिन मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, आंखरियां चौक, ब्रह्मपुरी मोहल्ला होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुआ। घोष ध्वनि पर कतारबद्ध रूप से कदमताल मिलाते विद्यार्थी, रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में बालिकाएं तथा सुसज्जित रथ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भारत माता, स्वामी विवेकानंद की सजीव झांकियों ने नगरवासियों के दिलो में देशभक्ति की भावना को जागृत करने का प्रयास किया। पथ संचलन को लेकर नगरवासियों द्वारा भी जगह जगह स्वागत द्वार लगाकर, पुष्पवर्षा कर एवं रंगोली सजाकर स्वागत किया गया। पथ संचलन में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर नायब तहसीलदार विष्णु यादव, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा, पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह सहित पुलिस बल मौजूद था।
इस दौरान विद्यालय समिति के महेंद्र सिंह, सीए दीपक अग्रवाल, इंद्रदेव सेन सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।