1428
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में गुरूवार को निम्बाहेड़ा नगर की आईडीबीआई बैंक शाखा द्वारा सर योजना के अंतर्गत 58 लोहे के टेबल, स्टोर एवं एचपी प्रिंटर भेंट किया।
जानकारी के अनुसार रीजनल ऑफिस उदयपुर से मैनेजर प्रदीप चौधरी के मुख्य आतिथ्य, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिता गाजरे की अध्यक्षता एवं आईडीबीआई बैंक मैनेजर जितेंद्र शर्मा, दीपेश गुप्ता एवं आईडीबीआई बैंक कर्मचारी की उपस्थिति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह आयोजित कर सर योजना के तहत 58 लोहे के टेबल, स्टोर एवं एचपी प्रिंटर भेंट किया।
इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक रीजनल ऑफिस उदयपुर से मैनेजर प्रदीप चौधरी ने उपस्थित छात्र-छा़त्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र के लिए भी शिक्षा बेहद ज़रूरी है। अच्छी शिक्षा लेने के बाद इंसान के जीवन में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। बालिका शिक्षा अच्छे समाज के निर्माण में सहायता करती है, क्योंकि समाज महिला एवं पुरुष दोनों से बनता है। आज के युग में शिक्षा केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि समाज की प्रगति और विकास का आधार है। बालिकाओं उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अच्छी मेहनत व लग्न से उतकृष्ठ अंक हासिल अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन कर अच्छा मुकाम हासिल करे।
प्रधानाचार्य ललिता गाजरे ने सभी अतिथियों का ऊपरना ओढ़ाकर कर स्वागत किया। माता सरस्वती माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कर समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह का संचालन व्याख्याता शैलेंद्र पुरोहित ने किया। आभार प्रधानाचार्य ललिता गाजरे ने ज्ञापित किया। समारोह में विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।