1344
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बालाजी मित्र मंडल सेमलपुरा द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सात कन्याओं का निःशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन में वर वधु को ग्राम वासियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक के विवाह आयोजन किया गया। इसी आयोजन के साथ बालाजी मित्र मंडल एवं टीम जीवनदाता द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी रखा गया जिसमें 72 यूनिट रक्तदान हुआ सभी रक्तवीरों को टीम जीवनदाता की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली एवं महंत यति महाराज खेरी आश्रम के महाराज शिवराम दास ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। यह विशाल कार्यक्रम लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया। क्योंकि इस अनूठे कार्यक्रम में बहुत भामाशाहों ने सहयोग किया प्रत्येक जोड़े को 5100 रुपये कन्यादान में दिए गए बालाजी मित्र मंडल द्वारा दूल्हा दुल्हन की गांव में बंदोली भी निकाली गई।
इस तरह समाज में बहुत ही अनूठी मिसाल पेश की गई। क्षेत्र के सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावड़ी,पार्षद भोलाराम प्रजापत,पूर्व पार्षद शैलेंद्र झंवर,प्रधान देवेंद्र कंवर,बेगुँ प्रधान नारू भील,भदेसर प्रधान श्रवण सिंह राव,चित्तौड़गढ़ के पूर्व उप प्रधान सीपी नामधराणी,भील समाज जिला अध्यक्ष गोपाल भील अकोडीया सहित बालाजी मित्र मंडल एवं टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ सहित आदि प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।