1722
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़ नगर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर पराक्रम दिवस के निमित्त तिरंगा यात्रा निकाली गई।
नगर मंत्री उमेश नाथ योगी ने बताया कि अभाविप चित्तौड़ नगर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती के पराक्रम दिवस के निमित्त भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसको विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भाजपा प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट रवि विराणी ओम शर्मा शैलेंद्र झवर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें नगर के सभी विद्यालयों व महाविद्यालय से छात्र छात्राओं ने 75 फिट के तिरंगे के साथ शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए सुभाष चौक पर खुले मंच पर समापन किया। खुला मंच कार्यक्रम में भाग संयोजक ने गणपत मेघवाल ने स्वागत भाषण दिया। जिला संयोजक विपुल सिंह राणावत ने विद्यार्थी परिषद से सभी को अवगत कराया ।प्रांत सहमंत्री कुलदीप सिंह शुवावत ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर अपना उद्बोधन दिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदिति कंवर भाटी ने चित्तौड़ (मेवाड़)के इतिहास को दर्शाते हुए कहा की मेवाड़ वीरों की भूमि है यहां से कई वीरों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। विभाग संयोजक कमल प्रजापत ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास से सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद का इतिहास काफी पुराना है देशव्यापी कई बड़े मुद्दों को विद्यार्थी परिषद द्वारा उठाया गया है।नगर मंत्री उमेश नाथ योगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी प्रांत सोशल मीडिया संयोजक राजेश गायरी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य संगीत चौहान भाग विस्तारक सौरभ राठौर भाग संयोजक नीलेश मेनारिया कॉलेज ईकाई अध्यक्ष सावन पटवा नगर सहमंत्री सुनिल गाड़ीलोहार सुंदर भांड मनोज धाकड भावना सरगरा कला मंच संयोजक सुमन जाट कॉलेज ईकाई सचिव धर्मेंद्र सुखवाल कॉलेज ईकाई उपाध्यक्ष शिवाय गुर्जर नरेश शर्मा योगेश अग्रवाल बबलू माली परी साहू रानू खंडेलवाल हंसराज खटीक प्रकाश गाडरी गोवर्धन योगी गोविंद छिपा लोकेंद्र सिंह राजावत दीपक रायका हर्षवर्धन सिंह किशन गोस्वामी एवं चित्तौड़ नगर के सभी कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे ।