1197
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। भूपालसागर में उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा ने ब्लांक स्तरीय अधिकारीयों की बैठक ली। बैठक में सभी अधिकारीयों को गणतंत्र दिवस बडे हि हर्षौल्लास के साथ मनाने के लिए अलग अलग विभाग को अपनी अपनी जिम्मेदारीयां सोंपते हुए निर्देशित किया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षण संस्थाएं, सभी कार्यालय एवं गैर और अर्धसरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस दिनांक 26 जनवरी 2025 को ध्वजारोहण, उपखण्ड कार्यालय पर प्रातः 8.30 पर तथा उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण प्रातः 9 बजे किया जायेगा। उपखण्ड स्तरीय समारोह एवं उपखण्ड कार्यालय पर गार्ड के लिए भूपालसागर थानाधिकारी को जिम्मेदारी सोंपी गई तथा बाकी सभी कार्यो के लिए अलग अलग विभाग के अधिकारीयों को जिम्मेदारी सोंपी गई। साथ ही सभी को निर्देषित किया गया कि ध्वज सूर्यास्त से पहले अवतरण हो जाये। साथ ही सभी राजकीय कार्मिक एवं अधिकारी आवश्यक रूप से समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। तथा सहायक कर्मचारी निर्धारीत वर्दी में उपस्थित होवे। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, पानी का छिडकाव, टेंट, पत्रकारों के एवं आगन्तुकों तथा सम्मानीत होने वालों सभी कि बैठक व्यवस्था के लिए विकास अधिकारी को निर्देषित किया गया। पानी के लिए पीएचइडी विभाग एवं सफाई के लिए पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी सोंपी गई। उपखण्ड अधिकारी गेलड़ा ने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिये कि समारोह में किसी प्रकार कि लापरवाही या कोताही बर्दास्त नहीं कि जायेगी।