1260
views
views
विद्या निकेतन के द्वारा निकले पथ संचलन का पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी एवं श्री सुभाष सांस्कृतिक सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा नगर की मुख्य सब्जी मंडी स्थित सुभाष चौक पर गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया गया। इसके साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नगर के विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निकले पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, वरिष्ठ नेता डॉ.जे.एम.जैन, चंद्रमोहन गुप्ता, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, प्रकाश धींग, मनोहर चौधरी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, नगर उपाध्यक्ष गोपाल पंचौली, नगर मंत्री दिलीप मोदी, धर्मपाल जाट, पूर्व पार्षद मयंक अग्रवाल, जगदीश माली, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ.आशीष टांक, चिराग मंत्री, चंद्रप्रकाश सिंह हाड़ा, कमलेश शर्मा, लाला सेन, सुभाष सांस्कतिक संस्थान के अध्यक्ष लक्की आहूजा, रमेश बोड़ाना, अनिल शर्मा, भरत शर्मा, दीपक शारदा, उदयलाल नैनावा, आदित्य अग्रवाल, शिवदयाल नैनावा, मोहित सिंह राजपूत, हेमंत सोलंकी, दीपक चेचाणी, भरत सोलंकी आदि सहित भाजपा एवं सुभाष सांस्कृतिक सेवा संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।
यहां सर्वप्रथम भाजपा एवं श्री सुभाष सांस्कृतिक सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने सुभाष चन्द्र बोस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उपस्थित जनों ने "सुभाष चंद्र बोस अमर रहे", "वन्दे मातरम" के नारे लगाए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवलखा ने कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जय हिन्द, दिल्ली चलो जैसे नारों से लोगों में देशभक्ति की भावना को उजागर किया और स्वतंत्रता आंदोलन में कूदने की अलख जगाई। उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा आज भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। आज का दिन इस करिश्माई नेता, प्रेरक व्यक्तित्व और महान योद्धा को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करने का है, जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा निकाले गए पथ संचलन को श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर से पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी ने ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओंकार सिंह, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, भाजयुमो महामंत्री डॉ. आशीष टांक, संजय सिंघवी, अतुल सेठिया, पुष्कर धाकड़, अखिलेश भराडिया, अंतरिक्ष साहू आदि उपस्थित रहे।