1554
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय विद्यालय विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में निंबाहेड़ा शहर में पथ संचलन निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा, संजय सिंघवी विद्यालय प्रबंध समिति पूर्व अध्यक्ष, पुष्कर धाकड़ विद्यालय प्रबंध समिति सचिव, कपिल चौधरी(नगर अध्यक्ष भाजपा), अखिलेश भराड़िया (विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य) देवकरण समदानी (नगर महामंत्री भाजपा) के सानिध्य में हुआ l अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य ऊंकार सिंह शक्तावत ने किया l पथ संचलन राजेंद्र ज्ञान सूरी मन्दिर आदर्श कॉलोनी से शुरू होकर, बस स्टैंड , चन्दन चौक, कैंची चौराहा , मोती बाजार , पुरानी सब्जी मंडी , एसबीआई बैंक , गवर्मेंट हाइ सेकेंडरी स्कूल , सावंत सिंह चौराहा होते हुए पुनः अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा l संचलन में विद्यालय की बहिनों ने वीर वाहिनिया बनकर भाग लिया l संचलन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की गई l शहर की जनता द्वारा पुष्प वर्षा कर संचलन भैया बहिनों , सुभाष चंद्र बोस , भारत माता का स्वागत किया l इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया/ बहिन और स्टॉफ उपस्थित रहा l पुलिस व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही कार्यक्रम के समापन के बाद में भैया बहनों को दूध वितरण किया गया।