10248
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर बाईस जनवरी बुधवार को स्थानीय बिसंती माताजी परिसर में नगर की महिलाओं द्वारा दीपदान सहित विभिन्न आयोजन किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की महिलाओं सहित महिला मंडल की अगुवाई में श्री राम मंदिर स्थापना की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। दीपोत्सव मनाया गया जिसमें आराध्य देव श्री राम, लक्ष्मण,जानकी एवं हनुमान जी के विभिन्न रूपों की झांकियां प्रस्तुति की गई।श्री राम जी आरुषि असावा, मां जानकी नेहा गोयल, भय्या लक्ष्मण जी सीमा एवं श्री हनुमान जी के रूप में हर्षिता सोनी ने सांस्कृतिक वेशभूषा के रूप में आदर्श मानवीय चरित्र रूपो को प्रस्तुत किया। इस दौरान महिला मंडल की वर्षा खटोड़, देवकन्या धाकड,शीतल, मुस्कान खटोड़,रूकमन मालवीय,मंजू गिरी गोस्वामी, श्यामा गोस्वामी, पार्वती धाकड,नीलम धाकड,नीता खटोड़, ज्योति खटोड़ अनीता खटोड़ एवं श्रद्धा देवी उपस्थित रहे। अंजलि कीर द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।