views

सीधा सवाल। डूंगला। मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखला परिक्षेत्र के 125 गांवों की खेलकूद, सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिताएं 27 से 29 जनवरी तक डूंगला रोड स्थित मंगलवाड़ तालाब के क्रिकेट मैदान पर आयोजित होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष डॉ. हीरालाल लोहार बिनोता करेंगे। चौखला सचिव रतनलाल लोहार काली मगरी ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं चौखला की वरिष्ठ एवं नवयुवक मंडल कार्यकारिणी तथा समाजजनों के सान्निध्य में आयोजित की जा रही हैं। खेल संयोजक गोविंद मंगलवाड़ और कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र लोहार पीराणा ने बताया कि क्रिकेट और वॉलीबॉल के खास मुकाबले आयोजित होंगे। जिन टीमों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे 25 जनवरी तक खेल संयोजक से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं। नवयुवक मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र लोहार पालोद ने बताया कि समाज के बालक, बालिकाओं और मातृशक्ति के लिए स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक, साहित्यिक, रंगोली, मेहंदी, कुर्सी रेस और चम्मच रेस का आयोजन होगा। अधिक से अधिक महिलाओं और बालिकाओं को इन आयोजनों में भाग लेने की अपील की गई है। उमेश कुमार लोहार निकुंभ ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में संगीत, कविता, नृत्य और निबंध लेखन जैसे आयोजन शामिल होंगे। निबंध प्रतियोगिता के लिए विषय “मेरा सपना - मेरा लोहार समाज”, “मेरे माता-पिता मेरे भगवान”, और “मेरा परिवार - मेरे प्रभु” में से एक होगा। प्रतिभागियों को 300 शब्दों का निबंध लिखकर 29 जनवरी तक कार्यकारिणी को जमा करना होगा।
मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सामग्री स्वयं लानी होगी। क्रिकेट खिलाड़ियों को अपना किट साथ लाने की सलाह दी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड या अन्य फोटोयुक्त दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। टीम के कप्तान को अपने खिलाड़ियों की सूची और पहचान दस्तावेज खेल संयोजक गोविंद लोहार मंगलवाड़ के पास अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे।