1785
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिंक नगर में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता मे गुरुवार सांय रोमांचक मैच स्मेल्टर्स एचआर एवं माइनिंग एचआर के बीच खेला गया जिसे स्मेल्टर्स एचआर ने जीत लिया। हिंदुस्तान जिंक के सीएचआरओ मुनीश वासुदेव, डिप्टी सीएचआरओ मनमीत सिंह, लोकेशन हेड मानस त्यागी, यूनियन के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत ने टॉस करवाकर मैच आरम्भ करवाया.माइनिंग एचआर ने पहले बैटिंग करने का निर्णय करते हुए नो विकेट पर 166 रन का लक्ष्य दिया. जवाब मे स्मेल्टर्स एचआर की टीम ने 2 विकेट पर 17 ओवर मे लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया।
इंद्रजीतसिंह भाटी ने शानदार 69 रन बनाकर मेन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार प्राप्त किया। मनीष लाहोटी ने 68 रन बनाये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान जिंक के सीएचआरओ मुनीश वासुदेव ने कहा कि खेलो से अनुशासन एवं टीम भावना बढ़ती है उन्होंने चंदेरिया मे चालीस दिन तक चले क्रिकेट आयोजन की सराहना करते हुए बधाई दी। लोकेशन हेड मानस त्यागी ने जिंक की सभी इकाईयो के एचआर विभाग के अधिकारियो के चंदेरिया आकर रोमांचक मैच खेलने के लिए आभार व्यक्त किया। डिप्टी सीएचआरओ मनमीत सिंह एवं यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीतसिंह भाटी ने रोमांचक मैच एवं चंदेरिया द्वारा सफल आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य मे भी इस तरह के आयोजन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर एचआर हेड अनूप कुमार, मोहम्मद अली, दीपक गगरेचा, अक्षत यादव,पियूष वरडिया, निकेश दाधीच,सीएसओ रविराज पुल्लाभाटला, आयोजन समिति चेयरमैन पुष्पेंद्र मीणा, यूनियन के कोषाध्यक्ष जीएनएस चौहान, चंदेरिया एचआर विभाग के ममता शर्मा, खुश वैष्णव, एसएस सोनी, टीसी खत्री, सार्थक चौहान, रोशन गोसलिया एवं एचआर विभाग के सभी कर्मचारी, जिंक की विभिन्न इकाईयो के एचआर अधिकारी उपस्थित थे। मैच की रोमांचक कमेंट्री आयोजन समिति के अभिषेक त्रिपाठी ने की।