4242
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में भदेसर उपखंड मुख्यालय पर स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में बालिका को एक दिन की प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठ कर छात्रा ने स्कूल का कार्य समझा।
मॉडल स्कूल भदेसर के प्रधानाचार्य हिमांशु जानी ने बताया कि शैक्षिक नवाचार के तहत यह प्रयोग किया गया। यहां स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल भदेसर में बालिका दिवस के उपलक्ष में बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। उन्हें अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति अधिक जागरूक करने, अधिक सबल बनाने के उद्देश्य से किए जाने वाले नवाचारों के तहत छात्रा सांवलियाजी निवासी पुष्टि तिवारी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। मॉडल स्कूल में कक्षा सात की छात्रा सुश्री पुष्टि तिवारी ने प्रधानाचार्य की कुर्सी पर बैठने के बाद विद्यालय प्रबंधन देखा। प्रधानाचार्य के कार्य और स्कूल प्रबंधन की बारीकियों को समझा और आवश्यक निर्देश भी दिए।