2268
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के 5 वें दिन का शुभारंभ प्राचार्य गौतम कुमार कुकड़ा के निर्देशन में सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जसप्रीत कौर ने बताया कि इसमें स्वयं सेविकाओं ने आत्मविश्वास बढ़ाने व आत्म। रक्षा के गुर, कराटे की विभिन्न विधाओं को सीखा। वारियर मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी से पधारे हुए ट्रेनर मोहित वैष्णव एवं टीम के तीन सदस्यों -आरती वैष्णव, अंजू वैष्णव व शाकिर हुसैन ने स्वयं सेविकाओं को विभिन्न पंच, किक व सेल्फ डिफेंस की अन्य तकनीकें अपने हाथ अँगूठे अंगुली व दूसरे की कमजोरियों का किस तरह से उपयोग करना है, सिखाया गया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को विकट परिस्थितियों में अपने आपको मानसिक रूप से तैयार करने हेतु भी प्रेरित किया। स्वयं सेविकाओं ने पधारे हुए ट्रेनर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी अवसर मिलने पर इस प्रकार की विधाएँ उन्हें सिखाने हेतु आग्रह किया। तत्पश्चात् मतदाता जागरूकता समिति व रेजरिंग समिति के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता दिवस " वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम" की थीम के साथ आयोजन किया गया। प्राचार्य महोदय ने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ स्वयं सेविकाओं को वोट के अधिकार हेतु जागरूक किया तत्पश्चात् सभी संकाय सदस्य डॉ. सी एल महावर, शंकर बाई मीणा, रिंकी गुप्ता, डॉ. शेर वानू व वंदना व्यास व अन्य स्वयं सेविकाओं द्वारा प्राचार्य के निर्देशन में मतदाता जागरूकता की शपथ ली गयी। इस आयोजन के अंतर्गत क्विज व भाषण प्रतियोगिताएँ हुईं। क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विष्णु मेघवाल, द्वितीय स्थान अंकिता राणावत व तृतीय स्थान दो स्वयं सेविकाओं प्रीतम कंवर राणावत व पूजा पटवा ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विष्णु मेघवाल द्वितीय स्थान कांता जाट व तृतीय स्थान है अंजना धाकड़ ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. ज्योति कुमारी डॉ. अंजू चौहान व डॉ. प्रीतेश राणा ने निभाई। मंच संचालन मतदाता जागरूकता समिति प्रभारी जयश्री कुदाल द्वारा किया गया। इसके पश्चात् स्वयं सेविकाओं ने गोद ली हुई कच्ची बस्ती में स्वच्छता व मतदाता जागरूकता हेतु अभियान चलाया।