1932
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय 6ठी स्ट्रोंग मेन व 5वीं स्ट्रोंग वुमेन ऑफ चित्तौड़गढ़ की एक दिवसीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता रविवार 26 जनवरी को चामटी खेड़ा चौराहा स्थित भारत बाग में आयोजित होगी।
जानकारी देते हुए संघ सचिव रवि बैरागी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर पुरुष एवं महिला वर्ग में जिले भर से लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी व गिफ्ट दिये जाएंगे वहीं विजेता खिलाड़ी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होगा जो 2 व 3 फरवरी को बांदीकुई, दौसा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता को लेकर संरक्षक विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के निर्देशानुसार चेयरमेन प्रदीप लड्ढा, अध्यक्ष रवि विराणी, उपाध्यक्ष रामनरेश गाडरी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार टेलर, सदस्य लोकपालसिंह डेट, खुशपालसिंह नरधारी, संदीप पंवार, योगेश धोबी, आशीष बुरठ, अनिकेत बेनीवाल, शुभम राठौड़, रोहित खटीक, दीपक बैरवा, कुन्दन घारू, विरेन्द्र सिंह, राहुल सेन, लोकेश गुर्जर, दर्शन गोस्वामी, हर्षित चौधरी, अरूणसिंह शक्तावत, हर्षित सखवाया, उत्साह सरकार, दक्षविजयसिंह, पवन मेनारिया द्वारा तैयारियां की जा रही है।