10815
views
views

सीधा सवाल। कपासन। महाकुम्भ प्रयागराज उत्तर प्रदेश सेक्टर अठारह में प्रायोजित मेवाड़ खालसे के श्रीमहन्त मेवाड़ महा मंडलेश्वर श्री चेतनदासजी महाराज का आज डाकोर इन्दोर खालसे में भाव भरा अभिनन्दन किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराज श्री ने संगम रोड़ पर स्थित डाकोर खालसे में श्री माधवाचार्यजी महाराज मुम्बई से शिष्टाचार भेंट कर शाल एवं माल्यार्पण किया।इस दौरान खालसे के सभी प्रमुख श्रीमहन्तों ने चेतनदासजी महाराज से आत्मीय भेंट कर भाव भरा स्वागत किया।श्री माधवाचार्यजी महाराज ने मेवाड़ क्षेत्र से कुम्भ में पधार कर अनूठी सेवा प्रदान कर रहे मीरा मेवाड़ खालसे की प्रशंसा की और महाराज श्री के स्वास्थ्य को लेकर कुशल क्षेम पूछी।महाराज श्री के साथ महन्त रामसागरदाजी, महन्त मुरली दासजी,सन्त अनुज दासजी,सन्त राम पालजी, इन्दरमलजी चौधरी आदि उपस्थिति रहे।एकादशी के पावन पर्व के अवसर पर संगम में स्नान करने के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के अपार जन समूह के कारण आवागमन में आ रही बाधाओं के बावजूद महाराज श्री के डाकोर खालसे में अचानक पदार्पण से उपस्थित सभी सन्तों ने आभार प्रकट किया।विशेष उल्लेखनीय है कि सांवलिया धाम आश्रम मुंगाणा के तत्वावधान में संचालित मीरा मेवाड़ खालसे में विगत पन्द्रह दिनों से चल रहे अन्नक्षेत्र के द्वार हर व्यक्ति के लिए अहोरात्र खुले हुए हैं।हजारों सन्त प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण कर दक्षिणा प्राप्त कर आशीर्वाद दे रहे हैं। खालसे की समस्त गतिविधियों के सफल संचालन हेतु राम सागर दासजी,अनुज दासजी,इन्दरमलजी, राम पालजी, मुरली दासजी, रतन दासजी,कमलेशजी, जगदीश दासजी, सीतारामजी, ओंम प्रकाशजी आदि महाराज श्री के कई शिष्य रात दिन अपनी सेवाएं दे रहे हैं।