views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नई आबादी साकरिया के निवासियों ने रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निवासियों ने बताया कि सार्वजनिक रास्ते पर कुछ लोगों ने दीवारें बनाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। यह रास्ता सभी के आने-जाने के लिए उपयोग होता था, लेकिन अब मवेशी, वाहन और पैदल चलने वालों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि जब मोहल्ले वालों ने अतिक्रमण करने वालों से इस मुद्दे पर बातचीत की तो उन्होंने गाली-गलौच और धमकी दी।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि इस मामले में पूर्व में भी सरपंच और सचिव को अवगत कराया गया था। कुछ समय के लिए अतिक्रमण का कार्य बंद हुआ, लेकिन बाद में फिर शुरू कर दिया गया।
ज्ञापन में निवासियों ने एसडीएम से मौके पर जांच कराने, मौका पर्चा तैयार करने और अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।