966
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में शनिवार को अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार के निर्देशन में किया गया। स्कूल के शंकर मेनन सभागार में आयोजित हुई इस अंतर सदनीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। मुख्य अतिथि का स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने स्वागत किया।
स्कूल के जन संपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों के छात्रों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता का विषय “इज इंडिया रेडी टू कम्पलीट विथ चाइना एज ए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब” रखा गया। प्रत्येक सदन से दो-दो छात्रों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचार रखें। इस प्रतियोगिता में प्रताप हाउस का कैडेट मधुसुदन प्रथम, जयमल हाउस का कैडेट भव्य जैन द्वितीय एवं प्रताप हाउस का कैडेट यथार्थ तृतीय स्थान पर रहें। प्रताप हाउस 271 अंको के साथ प्रथम, जयमल हाउस 267 अंको के साथ द्वितीय एवं बादल हाउस 257 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता की प्रभारी अंग्रेजी की अध्यापिका जयंती सक्सेना थी। निर्णायक का कार्य रसायन विज्ञान के वरिष्ट अध्यापक टोनी अब्राहम, गणित के अध्यापक दिनेश कुमार शर्मा एवं अंग्रेजी की अध्यापिका दिव्या राव ने किया। संगणक का कार्य गणित के अध्यापक अमित कुमार झा ने किया। अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।