views

सीधा सवाल। कनेरा। राजस्थान पुलिस महानिदेशक सुधीर जोशी के निर्देशन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत विशेष कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी निंबाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में कनेरा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।
मिली सूचना और मुखबिर की टिप पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कनेरा के जेके चौराहा-सेमलिया मार्ग पर एक बंद गुमटी के पीछे सट्टेबाजी करते दो व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों की पहचान बंशीलाल (73) पुत्र भंवरलाल शर्मा, निवासी कनेरा थाना, और पप्पू पुत्र शोभाराम भील, निवासी अंबाछायन, थाना बिलपाग, जिला रतलाम, मध्यप्रदेश के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टेबाजी में उपयोग की जा रही डायरी, पेन और 600 रुपये नकद जब्त किए। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।