1806
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक श्री संघ के तत्वावधान में शांतिनाथ भगवान का वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर ध्वजा लाभार्थी गोदावत परिवार द्वारा चढ़ाई गई।
कार्यक्रम में एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल ने विशेष रूप से भाग लिया और समाज को नगर एवं देशहित में सदैव सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में जैन समाज की सकारात्मक सोच और उसकी सतत् सेवाभावना की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि अगली पीढ़ी भी इसी भावना के साथ कार्य करती रहेगी तो समाज की धर्म ध्वजा फहराने का असली उद्देश्य पूरा होगा। समारोह में समाज जनों ने उपखंड अधिकारी का सम्मान किया और उनके मार्गदर्शन में नगर और राष्ट्रहित के लिए सदैव तैयार रहने का संकल्प लिया।