2100
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पी.एम. श्री गुलाब चंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, के बीआईएस क्लब के छात्र-छात्राओं ने जेके सीमेंट, निम्बाहेड़ा का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का आयोजन मेंटर शिक्षक जगदीश प्रसाद ढाका और ललतेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन में हुआ।
भ्रमण के दौरान छात्रों को सीमेंट निर्माण की पूरी प्रक्रिया से परिचित कराया गया। फैक्ट्री के लेबोरेटरी और अन्य हिस्सों का भी दौरा करवाया गया। धनंजय सर ने सीमेंट निर्माण प्रक्रिया को प्रोजेक्ट के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया।
प्रधानाचार्य प्रभुनारायण मीणा ने बताया कि,इसके अतिरिक्त, बीआईएस मानकों की आवश्यकता और उनके उपयोग की जानकारी भी छात्रों को दी गई, जिससे उन्हें इन मानकों के महत्व को समझने में सहायता मिली। यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए एक शैक्षिक और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ।