1932
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बंबोरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व उपप्रधान रमेश चन्द्र गोपावत, सरपंच पुष्पा जणवा सहित भाजपा के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान रामकिशन मीणा के द्वारा की गई।जानकारी देते हुए व्याख्याता भूपेंद्र मेघवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के विषय में उद्बोधन देते हुए कहा की शिक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है। तत्पश्चात् प्रतिभावान विद्यार्थियो को पारितोषिक वितरण किया गया। मंच संचालन अनिल खोखवत ने किया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान सूरजसिंह चौहान ने कार्यक्रम के पश्चात् समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।