3213
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्र के राजपुरा, प्रतापपुरा और गजपुरा के ग्रामीणों ने नई ग्राम पंचायत की स्थापना की मांग करते हुए एसडीएम यतीन्द्र पोरवाल को जिला कलेक्टर और पंचायतीराज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने तीनों गांवों को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत बनाने की अपील की।
इस अवसर पर तीनों गांवों के लोगों ने एकजुट होकर अपनी मांग रखी। ग्रामीणों का कहना है कि नई ग्राम पंचायत बनने से विकास कार्यों में तेजी आएगी और प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर होंगी। इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने अपनी एकता और सामूहिक निर्णय का परिचय दिया।