6846
views
views
एस्कोर्ट करती बोलरो व परिवहन में पिकअप वाहन जब्त

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान शराब तस्करी के लिए एस्कोर्ट करतें हुए एक बोलरो व अवैध शराब से भरी पिकअप वाहन में अग्रेजी शराब की विभिन्न ब्राण्ड की कुल 215 पेटिया जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी की धरपकड हेतू एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ़ निरंजन प्रताप सिंह पुलिस निरीक्षक सदर थाना के एएसआई मुरलीदास, हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. बलवत सिंह, डुंगर सिह, विनोद कुमार व भजन लाल की टीम द्वारा नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान शराब तस्करी के लिए एस्कोर्ट करतें हुवे एक बोलरो व अवैध शराब से भरी पिकअप वाहन को तलाशी के लिए रोक गया। पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अग्रेजी शराब की विभिन्न ब्राण्ड रॉसल ग्रीन, ऑफिसर चोईस, किगंफिशर बीयर व शराब की कुल 215 पेटिया जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। अवैध शराब की तस्करी में टोंक जिले के राजकोट थाना दुणी निवासी जुगलाल पुत्र गंगाराम मीणा व टोंक जिले के सीतापुरा थाना दुणी निवासी 34 वर्षीय देवलाल पुत्र बागुता कीर को गिरफ्तार कर अवैध शराब के संबंध में अनुसधान जारी है।