4263
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। रक्तदान के प्रति समर्पण और समाज सेवा के उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छोटीसादड़ी निवासी लोकेश कुमार रेगर को उपखंड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें रक्तदान के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
लोकेश कुमार रेगर ने अब तक कुल 21 बार रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी अनुकरणीय भूमिका निभाई है। उनके इस कार्य ने समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का संचार किया है। समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।