views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नेशनल हाईवे पर कारुंडा चौराहा के पास एक बड़ा हादसा हुआ। रतलाम से भीलवाड़ा की ओर जा रहे एक आयशर ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। पलटते ही ट्रक में आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। ट्रक में आग लगने के बावजूद चालक ने तत्परता दिखाते हुए अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद चालक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार ट्रक में डिस्पोजल बनाने के लिए रो मटेरियल भरा हुआ था। यह सामग्री अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण आग ने तेजी से पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ देर तक किसी को भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई।
पुलिस ने ट्रक मालिक और अन्य संबंधित लोगों से संपर्क किया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।