12663
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर की कच्ची बस्ती से आगे खाल के पास में एक पिकअप ओर एक इको वैन के बीच भिड़त हो गई।
जानकारी में आया है कि प्रतापगढ़ की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी ने एक इको वेन को टक्कर मार दी जिससे इको वेन क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि गरीमत यह रही की दोनों ही गाड़ियों के चालक शकुशल है और किसी को भी चोट नहीं आई।