प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - गणतंत्र दिवस पर पारीक समाज जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र उपखंड स्तरीय पर हुए सम्मानित
6636
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह में पारीक समाज के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पारीक को सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। रमेश चंद्र पारीक ने पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान और शिविर आयोजन जैसे कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके प्रयासों को सराहते हुए प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रमेश चंद्र पारीक ने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे समाज और उन सभी लोगों का है, जो सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में उनका सहयोग करते हैं। उन्होंने आगे भी समाज और पर्यावरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।