2583
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा अवैध मादर्क तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से 12 किलो 60 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरितासिंह व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में एसएचओ मंगलवाड भगवानलाल पु.नि. पुलिस जाप्ता हैड कानि. भैरूलाल, कानि. करनलसिंह, नारायणसिंह, गजेन्द्रसिंह, टंवरसिंह व जगदीश के साथ सर्कल गश्त करता हुआ निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर सरहद लख्मीपुरा पहुंचा। जहां एक व्यक्ति पुलिस जाप्ता व सरकारी बोलेरो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पकडकर संदिग्ध होने से उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास कट्टे में 12 किलो 60 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी गंगानगर जिले के मसानीवाला थाना जैतसर निवासी 25 वर्षीय सुभाष कुमार पुत्र मदनलाल औड को गिरफ्तार किया गया।