6069
views
views
विधायक कृपलानी की ओर से विकास कार्य के लिए 10 लाख की घोषणा

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
निम्बाहेड़ा उपखण्ड के कनेरा घाटा क्षेत्र की निम्बोदा ग्राम पंचायत में स्थित श्री केदारनाथ मंदिर धाम के जीर्णोद्धार के लिए पूज्य श्री कंकू केसर मां की विशेष उपस्थिति में पुनः नींव पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने क्षेत्र में विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपये की राशि की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़ आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने श्री केदारनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आयोजित पुनः नींव पूजन कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना कर जीर्णोद्धार कार्य आरंभ करवाया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में हमेशा से ही क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही रखी गई और इस बार भी सरकार बनते ही निम्बोदा क्षेत्र में सिंचाई के लिए 27 करोड़ की राशि से बनने वाले बांध की स्वीकृति जारी करवाई गई। इस बांध के बनने से क्षेत्र में चारों ओर खुशहाली छाएगी।
कार्यक्रम में पंस सदस्य प्रतिनिधि जगदीश, पूर्व प्रधान प्यारचन्द धाकड़, गोपाल पहलवान, गोपाल धाकड़ पूर्व सरपंच, मण्डल महामंत्री शिवलाल धाकड़, चारण समाज के देवकरण चारण मंडला चारण, पूर्व सरपंच शम्भूदान चारण, सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान चारण, प्रहलाद चारण, बूथ अध्यक्ष भागीरथ चारण एवं क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समस्त निम्बोदा ग्रामवासी मौजूद रहे।