views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी युवा महासभा के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गाडरी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने 22 जनवरी को सेगवा निवासी गोपाल गाडरी पर हुए प्राणघातक हमले और लूट के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल गाडरी ने बताया कि घटना को पांच दिन बीतने के बावजूद अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र में भय का माहौल है और प्रशासन की ढिलाई से अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं।
जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि इस घटना में जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो गाडरी समाज जिलेभर में बड़ा आंदोलन करेगा। प्रदर्शन की रणनीति एक सप्ताह बाद तय की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान गाडरी समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं और प्रमुख व्यक्तियों की बड़ी उपस्थिति रही। इनमें चुन्नीलाल देवरी, नगजीराम, गेहरीलाल, रूपलाल अरनियापंथ, किशन रामनिवास खोर, लक्ष्मण, रतनलाल मिट्ठू ओछड़ी, दिनेश घटियावली, नारायण खरड़ीबावड़ी, भैरूलाल गिलुण्ड, पप्पु नाहरगढ़, भंवर सुखवाड़ा, रतनलाल सेगवा सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य मौजूद थे।