4578
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि थानाधिकारी जलोदा जागीर अपनी टीम के साथ थाने के सामने नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान एक मारुति ओमनी वैन संदिग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। वैन के चालक ने पुलिस को देख घबराकर वाहन पीछे ले जाने की कोशिश की, लेकिन हड़बड़ाहट में वैन बंद हो गई। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस टीम ने वैन और उसमें सवार व्यक्तियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वैन में काले प्लास्टिक के दो कट्टों में 47.100 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के दौरान जलोदा जागीर थाना क्षेत्र के हरिपुरा निवासी आरोपी निर्मल पुत्र नानालाल धाकड़ की भूमिका सामने आई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जलोदा जागीर पर प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।