5586
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में छोटीसादड़ी सीआई प्रवीण टांक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि मामला नवंबर 2021 का है, जब सोनू बैरागी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक की बहन मीना बैरागी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। शिकायत के अनुसार, 6 नवंबर 2021 को शाम 9 बजे सोनु बैरागी भरत कुमावत के साथ बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था। रात करीब 12 बजे भरत कुमावत ने फोन कर बताया कि अंकित मोग्या और राजु मोग्याने सोनु की पिटाई कर दी है और वह उसे अस्पताल ले जा रहा है। इलाज के दौरान सोनु की मृत्यु हो गई।
इस मामले में पुलिस ने पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी कमल किशोर उर्फ धर्मपाल फरार चल रहा था। पुलिस की विशेष टीम ने उसे मध्य प्रदेश के नीमच से गिरफ्तार किया।