4032
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पटवार संघ उपशाखा छोटीसादड़ी द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 16 दिनों से कार्य बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सभी पटवारियों ने तहसील मुख्यालय पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव (राजस्व) और प्रमुख शासन सचिव (राजस्व) जयपुर के नाम तहसीलदार राजकुमार सारेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित कर ग्रेड पे 3600 (एल-10) करने, गिरदावरी ऐप में आवश्यक संशोधन, 1035 पटवार मंडलों की वित्तीय स्वीकृति, लंबित डीपीसी का आयोजन, संसाधनों की पूर्ति, हार्ड ड्यूटी व स्टेशनरी भत्ते में बढ़ोतरी जैसी मांगें शामिल हैं। ज्ञापन में बताया कि मांगों के समाधान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। संघ ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो 5 फरवरी को जयपुर में विशाल रैली और उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान कई पटवारी मौजूद रहे।