views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित भगवती बाल गृह बस्सी में निवासरत बालक सूरज एवं योगेश के पिता स्व. गोपाल जी गुर्जर का आकस्मिक निधन 18 जनवरी को हो गया था। संस्थान द्वारा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उनका अंतिम संस्कार करवाया गया। पिता के निधन के बाद संस्थान ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए 12वें दिन पगड़ी दस्तूर की रस्म पूरी की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल ओझा, सचिव भगवती देवी शर्मा, बालगृह के अधीक्षक जय तिवारी, कर्मचारी नंदलाल आचार्य, पंकज पाराशर, विजेंद्र, भगवती महिला शिक्षण महाविद्यालय के वैभव ओझा, स्वाति सुखवाल, निखिल ओझा, चंचल सुखवाल, दीपक अमेठा, संदीप कुमार ट्रेलर, ज्योतिष आचार्य कमलेश सुखवाल, विमल प्रजापत, शहनाज बानो, वेलेंटाइन सोनी, पूजा शर्मा, डॉ. योगिता, आशा कुरैशी सहित व्याख्याता गण उपस्थित रहे। संस्थान द्वारा अनाथ हुए बालकों की देखभाल एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।