1617
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। राजस्थान पटवार संघ उप शाखा डूंगला के पटवारी यों ने अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर पिछले 15 दिनों से तहसील के बाद अनिश्चितकालीन धरना देकर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। जानकारी में पटवार संघ अध्यक्ष दीपशिखा जैन ने बताया कि पटवार संघ की 10 सूत्री मांगों को लेकर संघ के आह्वान पर तहसील के बाद 15 दिन से धरना दिया जा रहा है। वहीं बताया कि मुख्य मांगों में गिरदावरी एप्प में संशोधन , पटवार भवन भू अभिलेख भवनो को वित्तीय स्वीकृति जारी करना , लंबीत पड़ी डीपीसी, पटवारी गिरदावर को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाना, स्टेशनरी भत्ता बढ़ाना, पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित कर पे ग्रेड 3600 करने की भी मांग की। इसके साथ किसान ऑन को भी जो समस्याएं सामने आ रही है उनमें किसान सम्मन निधि योजना का लाभ, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ना, विद्युत कनेक्शन, नामांतरण केसीसी संबंधित समस्याओं से संबंधित किसान परेशान होता नजर आया। संघ अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जब तक 10 सूत्री मांगे नहीं मानी जाएगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा तथा 5 फरवरी को जयपुर में रैली निकालकर ज्ञापन देते हुए प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने के मौके पर दिलीप वर्मा ,सुरेश, धर्मी लाल बेरवा, धर्मेंद्र मीणा, संजू मीणा, गीता वसीटा, पिंटू मीणा ,गुंजन ,तुलसी कुमारी, अंकित दानी ,संजय उपस्थित थे।