views
ऑनलाइन आइडी पर खिला रहे थे सट्टा

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की नगरपालिका कपासन के निवर्तमान पार्षद और सट्टा चलाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके बालमुकुन्द ईनाणी की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने इसकी निगरानी खाेलने के आदेश जारी किये है। अब बालमुकुन्द ईनाणी कपासन थाने का हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। बालमुकुन्द ईनाणी के खिलाफ साइबर थाने, कपासन थाने और अन्य स्थानों पर ऑनलाइन आइडी पर सट्टा चलाने, जोगणिया बुक के नाम पर धोखाधड़ी करने और भोले भाले ग्रामीणों के फर्जी खाते खोल कर उनमें करोड़ों के ट्रांजेक्शन करने के आरोप है। पिछले दिनों ईनाणी विभिन्न थानों के मामलों में न्यायिक अभिरक्षा में रहा है। वहीं ईनाणी के खिलाफ उदयपुर, दिल्ली आदि शहरों में भी मामले दर्ज है। इधर, बीती शाम चित्तौड़गढ़ के मुधबन क्षेत्र में एक मकान से ऑनलाइन आइडी के आधार पर सट्टा खिलाने के मामले में पुलिस ने गैम्बलिंग एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। यह भी जोगणियां बुक से ही जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है। फिलहाल सदर थाना पुलिस की कार्यवाही जारी है। इस मामले में चार आरोपित हिरासत में लिए गए हैं।