1029
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी की अध्यक्षता मनाई गई l जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में 1:30 बजे गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर विचार गोष्ठी करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी एवं संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा ने कहा कि गांधी संपूर्ण विश्व को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे गांधी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनीतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे गुलाम भारत मां की बेड़िया गांधी द्वारा ही तोड़ी गई उनके विचार और आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणासोरत हैं l उन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई बल्कि समाज में स्वच्छता सत्य और अहिंसा का महत्व भी समझाया उनकी शिक्षाओं में राम राज्य और विश्व शांति की कामना हमेशा रहती थी l गांधी का संपूर्ण जीवन अहिंसा स्वतंत्रता और मानवता का प्रतीक रहा आज के दिन हम गांधी के बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प लेवे एवं हमारे देश को उन्नति व तरक्की की ओर अग्रसर करें यही हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में पीसीसी सचिव रणजीत लौट, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व संगठन महासचिव वरिष्ठ नेता करण सिंह सांखला, महामंत्री अहसान पठान, अंबालाल शर्मा, आजाद पालीवाल, प्रवक्ता हर्षवर्धन गार्डन, राजेश सोनी, सचिव हरलाल भील, गजानंद गुर्ज, सेवादल जिला मुख्य संगठन गौतम विजयवर्गीय, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कवि शर्मा, सरपंच रविराज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।