views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्सी में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा तृतीय वर्ष हेतु विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. मनीषा बटवाल ने बताया कि महाविद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में चेयर रेस में प्रथम स्थान पर पूजा सिसोदिया द्वितीय स्थान पर संजू धाकड़ एवं तृतीय स्थान पर प्रीति सुवालका एवं रवीना जाट रही। द्वितीय खेल रुमाल झपट्टा में प्रथम पूजा धाकड़ द्वितीय कृष्णा रेगर तथा तृतीय स्थान पर सोनिया सुवालका रही। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युगल नृत्य में प्रथम स्थान पर राजू कुमारी गुर्जर द्वितीय स्थान पर प्रति सुहालका एवं तृतीय स्थान पर पूजा सिसोदिया रही। वहीं एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर अंजू राठौड़ द्वितीय स्थान पर प्रीति सुवालका एवं पूजा सिसोदिया रही। इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय के कार्यालय प्रभारी जुल्फिकार अली कुरेशी, सहायक आचार्य मोहित कारवाल, कार्यालय सहायक सत्यनारायण उपाध्याय, महाविद्यालय की वरिष्ठ छात्राएं रवीना जाट, पूजा सुथार, प्रतिज्ञा जाट, रितिका पंवार , सपना खटीक, प्रेम गुर्जर,दिव्या धाकड़ आदि उपस्थित रही। डॉ. गोपाल सालवी एवं डॉ. कुसुम टेपण ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं मंच संचालन डॉ. कुसुम टेपण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए|