3717
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील कनेरा के निंबोदा पंचायत के ग्राम लक्ष्मीपुरा (तुंबीपुरिया) में पूर्व निर्मित सत्यनारायण भगवान मंदिर का पाटोत्सव महोत्सव बंसत पंचमी के अवसर पर किया जाएगा। महोत्सव दो फरवरी रविवार को आयोजित किया जाना है, यह तृतीय पाटोत्सव समारोह स्थानीय लक्ष्मीपुरा के समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसमें राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के दो ग्राम -नगरो को प्रभात फैरियो सहित आमंत्रित किया गया है।