4683
views
views
भूमाफियाओं द्वारा राजस्व कर्मचारियो से मिलीभगत का भी लगाया आरोप

सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र के सामरिया कलां ग्राम पंचायत के अन्धारियो की झोपडिया, गोरला में करीब 100 वर्षों से बिलानाम कब्जेशुदा कृषि भूमि जिससे काश्तकारो के परिवार का भरण पोषण होता आ रहा है, उस भूमि पर भू माफियाओं द्वारा राजस्व कर्मचारियो से मिलीभगत कर कब्जेशुदा भूमि से जबरन कब्जा हटवाने पर ग्रामवासियों ने गुरुवार को उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम अन्धारियो की झोपडिया, गोरला पटवार हल्का सामरिया कलां तहसील बेगूं में बिलानाम भूमि राजस्व रेकार्ड में अंकित है। उक्त बिलानाम भूमि पर हम प्रार्थीगण का अपने पूर्वजो के समय करीब 100 साल से भी अधिक समय से कब्जा काश्त चला आ रहा है, तथा हम प्रार्थीगण द्वारा उक्त कब्जेशुदा भूमि को काफी अंग मेहनत एवं धन व्यय कर काबिल काश्त बनाई गई हैं और अपने बच्चो एवं परिवार का भरण पोषण भी इसी कब्जेशुदा जमीन से ही करते आ रहें है। भूमि की सुरक्षा हेतु मौके पर पत्थर कोट भी करवा रखी है। उक्त कब्जेशुदा भूमि हम प्रार्थीगण के गैरखातेदारी में अंकित है तथा हमारी पूर्वजो की कब्जे काश्त की भूमि पर मौके पर गेहूँ, सरसो आदि की फसले खड़ी हुई होकर हम उपयोग उपभोग करते आ रहें है। ज्ञापन में बताया गया कि प्रार्थीगण के पूर्वजो की कब्जेशुदा व खेती की भूमि जिस पर हमारा पूर्वजो का 100 सालो से भी अधिक समय से कब्जा काश्त निरंतर चला आ रहा है, लेकिन भू माफियाओं द्वारा राजस्व कर्मचारियों से मिलीभगत कर भू माफियाओं के कब्जे की जमीन के नंबर को उलट फूलट करवा कर हम प्रार्थीगण की उक्त कब्जे काश्त की भूमि पर अंकित करवा दिया गया और अवैधानिक तरीके से भू माफियाओं के खाते करवा दी गई हैं और हम प्रार्थीगण को हमारे कब्जे सुदा भूमि का मौके पर कब्जा हटाया जा रहा है। बताया गया कि भू-माफियाओं द्वारा मोटी राशि प्राप्त कर धनाढ्य व्यक्ति जो हमारे ग्राम व आस-पास के क्षेत्र के भी नहीं उनके खातेदारी में अंकित करवा दी गई हैं और हम प्रार्थीगण की वर्षों पुरानी कब्जेशुदा भूमि पर राजस्व कर्मचारियो को मौके पर बुलाकर हमारी वर्षों की कब्जेशुदा जमीन पर से हमारा अवैधानिक रूप से कब्जा हटा कर हम प्रार्थीगण गरीब काश्तकारो का कब्जा जबरन हटाया जा रहा है। भू-माफिया राजनैतिक रसुखदार एवं धनाढ्य व्यक्तियो द्वारा राजस्व कर्मचारियों से मिलीभगत कर कब्जेशुदा जमीन को खातेदारी में अंकित करवा कर 1-2 दिन में ही पंजीयन करवा कर भू-माफियो के नाम नामांतरण कर अंकित करवा दिया गया और प्रार्थी गणों को बेदखली के नोटिस देकर डराया धमकाया जा रहा है। इस दौरान मुकेश गुर्जर, सीताराम, उदयलाल, हेमराज, रामेश्वर, रामलाल मांगीलाल, हीरालाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।