views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार जिले में चोरी के मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छोटीसादड़ी सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि 27 जनवरी को प्रार्थी योगेश कुमार जोशी, निवासी कलाली मोहल्ला, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी सेवरोलेट टवेरा गाड़ी, जो विवेकानंद पार्क के पास खड़ी थी, वहां से गायब हो गई है। काफी तलाश के बाद भी वाहन नहीं मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी चोरी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी गोपाल लाल हिंडोनिया के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे संदिग्धों की पहचान में मदद मिली। पुलिस जांच के दौरान चोरी की गई गाड़ी का सुराग अफजलपुर, जिला मंदसौर, मध्यप्रदेश के पास मिला। टीम ने कुचडौद के जंगलों में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आसिफ शाह निवासी मंदसौर, इमरोज शाह निवासी मंदसौर, इस्माइल शाह निवासी मंदसौर, बृजेश लोहार निवासी मंदसौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई टवेरा गाड़ी बरामद कर ली। साथ ही, इनसे अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ जारी है।
यह थी पुलिस टीम
कार्यवाही में सीआई प्रवीण टांक के नेतृत्व में थाना इंचार्ज
नारायण लाल, हेड कांस्टेबल सुरेश चन्द्र जाट, हेड कांस्टेबल महेश गुर्जर, कांस्टेबल विनय प्रताप सिंह,
अविनाश की सराहनीय भूमिका रही।