18312
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बंबोरी में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टक्कर के बाद पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बंबोरी निवासी रामेश्वर लाल पुत्र दलीचंद सालवी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह गंगेश्वर महादेव से लुहारिया जाने वाले मार्ग पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही पिकअप से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया, जबकि पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही जलोदा जागीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टक्कर के बाद पलटी खाई पिकअप को जेसीबी मशीन की मदद से सीधा करवाया गया और पुलिस ने उसे जब्त कर थाने भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।