प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - साकरिया को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
4851
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्र के साकरिया, मानपुरा भाटिया, बरकटी और रामदेवजी के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम यतींद्र पोरवाल को ज्ञापन सौंपकर साकरिया को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में ये गांव अलग-अलग पंचायतों में शामिल हैं और उनकी दूरी काफी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को सरकारी कार्यों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
ग्रामीणों का कहना है कि सॉकरिया, मानपुरा भाटिया जलोदिया केलूखेड़ा ग्राम पंचायत में शामिल है, जो लगभग 10 किमी दूर है, जबकि बरकटी और रामदेवजी स्वरूपगंज पंचायत में हैं, जो 3-4 किमी की दूरी पर स्थित हैं। इन गांवों की कुल आबादी चार हजार से अधिक है, जिससे ये राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा निर्धारित नवीन पंचायत गठन की श्रेणी में आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनका मुख्य पेशा मजदूरी है, और पंचायत कार्यालय की दूरी अधिक होने के कारण उन्हें सरकारी कार्यों के लिए बार-बार भटकना पड़ता है, जिससे उनकी मजदूरी पर भी असर पड़ता है। सॉकरिया को नई पंचायत बनाया जाता है, तो समस्त राजकीय कार्य सुगमता से पूरे हो सकेंगे और ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा। इस दौरान पुष्कर मीणा, देवीलाल मीणा, कालू लाल, नानालाल, मांगीलाल, मदनलाल, चांदमल, कालू लाल, रोड़ीलाल, ईश्वरलाल, प्रकाश, भंवरलाल मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।