1386
views
views
पुलिस लाइन में परेड, जवानों से संवाद, पुलिस अधिकारियों की ली अपराध गोष्ठी

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक राठौड़ ने गुरुवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली, पुलिस लाइन की शाखाओं का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों व जवानों की संपर्क सभा व क्राइम मीटिंग ली। जवानों से संवाद में एडीजी ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी व उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रभारियों से जानकारी ली। एडीजी श्री राठौड़ ने अन्वेषण भवन में जिले के वृत्ताधिकारीयों व थानाधिकारीयों की अपराध गोष्ठी ली। जिसमें उन्होंने जिले के अपराध व उपलब्धियों की जानकारी ली तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने व आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का अवलोकन कर रिकॉर्ड का संधारण व कार्यालय की साफ सफाई देखी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अलावा, एएसपी सरिता सिंह, एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़, एएसपी मुकेश सांखला सहित जिले के सभी वृत्तों के वृत्ताधिकारी, सभी थानों के थानाधिकारी, संचित निरीक्षक अनिल पांडे, अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर व रीडर भंवरलाल दशोरा उपस्थित रहे।