2079
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर।
उपखण्ड क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मालीखेड़ा और स्थानीय कस्बे में स्थित सरस्वती सेकेंडरी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को स्थानीय थानाधिकारी लादूलाल खटीक ने साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी । थानाधिकारी खटीक ने बताया कि कंप्यूटर नेटवर्क और डिजिटल उपकरणों के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने छात्र छात्राओं को फोन कॉल, वीडियो कॉल, पहचान चोरी, डेटा चोरी, सॉफ्टवेयर चोरी, वायरस हमले, ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग और बाल पोर्नोग्राफी जैसे साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बौद्धिक संपदा के दुरुपयोग और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी महत्वपूर्ण टिप्स दिए।छात्रों को साइबर अपराध घटित होने के कारणों सहित साइबर अपराध से बचने के तरीके बताये। साइबर अपराध घटित होने पर 1930 पर कॉल करने या cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर या नजदीकी पुलिस थाना पर रिपोर्ट करनी चाहिए। इसके अलावा छात्रों को यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। वही थानाधिकारी के साथ मौजूद सहायक उप निरीक्षक भंवर लाल मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी न्यूनतम जानकारी अपलोड करने के लिए प्रेरित किया और ऑनलाइन मित्रता के माध्यम से हानि ट्रेप के जरिये साइबर अपराधी पीड़ित की निजी जानकारी प्राप्त कर उसका किस किस तरीके से शोषण कैसे करते है उसकी विस्तृत जानकारी दी । सरस्वती सेकेण्डरी विद्यालय में कार्यक्रम के दोरान विद्यालय के संस्था प्रधान नारायण लाल गुर्जर, अध्यापक रघुनाथ बैरवा, राजमल वैष्णव, लक्ष्मण रेगर, शिवानी सिसोदिया, मीना माली, नीलम वैष्णव, करीना बेगम, साईन बानू भी मौजूद रहे वही स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मालीखेड़ा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यवाहक संस्थाप्रधान मुकेश नागर सहित पूरे शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा ।