4914
views
views
मंत्री दक ने किया गो- कृष्णमूर्ति का अनावरण

सीधा सवाल। चिकारड़ा। गौ माता की सेवा ही भगवान सेवा है। गो कृपा से विकास के सभी मार्ग अपने आप खुलते हैं। जिस जिस ने गोमाता की सेवा की है उनकी दरिद्रता दूर हुई है । यह प्रत्यक्ष प्रमाण है। उक्त बात सहकारिता एवं नागरिक उड्डीयन मंत्री गौतम कुमार दक ने गो -कृष्ण की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर शनिवार को श्री महावीर गोपाल गौशाला परिसर में कही। उनके द्वारा इस मोके पर उपस्थित जनसमूह को सरकार द्वारा करवाए गए विकास के कार्य के बारे में भी चर्चा की। ग्रामीणों द्वारा चिकारड़ा की समस्याओं को भी सामने रखा। जिसको पूर्ण रूप से पूरा करने का वादा किया। इससे पूर्व गौशाला संचालक मंडल द्वारा मंत्री दक के गौशाला पहुंचने पर मेवाड़ी परंपरा के अनुसार पगड़ी साफा ऊपरना पहना कर भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही सांवलिया जी पूर्व सरपंच जानकी दास तथा मंगलवाड़ मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गाडरी का भी साफा ऊपरना पहनाकर स्वागत किया । स्वागत करने वालों में गौशाला अध्यक्ष शोभागमल छाजेड़ , दिनेश अग्रवाल ,मदनलाल खंडेलवाल, नानालाल सुथार, रामेश्वर लाल खंडेलवाल, सुशील कोठारी ,राधेश्याम सोनी, अभिषेक जैन, कन्हैयालाल खंडेलवाल ,बद्री लाल खंडेलवाल ,विष्णु खंडेलवाल ,जसराज जाट, जगदीश चंद्र सोनी थे। इस मौके पर मदनलाल खंडेलवाल रामेश्वर लाल खंडेलवाल के आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। मंत्री दक गौशाला परिसर में उपस्थित जन समूह से मुलाकात कर चर्चा की। इस मौके पर मुकेश माली डूंगला ,माधु लाल जाट, राधेश्याम शर्मा , राधेश्याम प्रजापत के सात गोशाला के ग्वाले सहित सैकड़ो जनों की उपस्थिति रही।