views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। अभिभाषक संघ निंबाहेड़ा द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह रोमांचक मुकाबला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार चौहान, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश पलाश मीणा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, नायब तहसीलदार घनश्यामजी एवं अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमलेश श्रीमाली की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मैच की शुरुआत में अभिभाषक संघ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 15 ओवरों में 77 रन बनाए, जिसमें अधिवक्ता अक्षय गौरव सेठिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों में 43 रन बनाए, जबकि नदीम ने 23 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यायिक अधिकारियों की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 5.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11 गेंदों में 33 रन बनाए, वहीं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश पलाश मीणा ने 11 गेंदों में 17 रन जोड़े। सुरेंद्र ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 6 गेंदों में 19 रन बनाए। गेंदबाजी में नदीम और प्रांजल बाबिल ने 1-1 विकेट लिया। उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश पलाश मीणा को "मैन ऑफ द मैच" से सम्मानित किया गया, जबकि न्यायिक अधिकारियों की टीम ने मैच में जीत दर्ज की।
इस आयोजन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, लक्ष्मण सिंह बड़ोली, संजय बाबेल, अरविंद गोयल, बार उपाध्यक्ष कलाम जी, रणवीर सिंह, ईश्वरलाल धाकड़, अरविंद सिंह बड़ोली, रवि कुमावत, मतलूब अहमद, शुभम छाजेड़, कौशल भराडिया समेत कई अधिवक्ता एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार चौहान ने अभिभाषक संघ निंबाहेड़ा को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की उम्मीद जताई।
