1512
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। मेवाड़ मेघवाल समाज युवा संस्थान उदयपुर के तत्त्वाधान में नौवे बीजोत्सव का आयोजन कुंथवास के बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। संस्थान के पुष्कर मेघवाल कापड़ियों का खेड़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इस पर्व का आगाज बाबा रामदेव की भव्य शोभायात्रा को युवा किसान नेता व पूर्वप्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह चावड़ा भींडर ने हरी झंडी दिखाकर किया।शोभायात्रा गाँव के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुँची। शोभायात्रा में समाज के युवक -युवतियां बाबा के भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। शाम को 5 बजे मंगल आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ। गुरुजी रामलाल मेघवाल रूंडेडा द्वारा रात को सूरसागर म्यूजिकल ग्रुप उदयपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरेश गहलोत,उभरती हुई भजन गायिका तृषा सुथार और भेरूलाल जी भाट एंड पार्टी की और से भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सबके मन को मोह लिया। इस दौरान संस्थान द्वारा भामाशाहो का तिलक एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया। 13वी भीम सामान्य ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को संस्थान द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वल्लभनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेनारिया ने बिजोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए समाज में शिक्षा पर विशेष जोर देने की पैरवी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेवाड़ मेघवाल समाज युवा संस्थान के अध्यक्ष भगवती लाल हमेरपुरा ने की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि वल्लभनगर प्रधान देवी लाल भटेवर ,सरपंच हेमंत कुमार अहीर ,संस्थान के सोहन लाल, मोगजी का खेड़ा , राजेन्द्र रुंडेड़ा,विनोद रुन्डेड़ा, राजेश मेनार ,जगदीश हमेरपुरा,शंकर लाल भटेवर, डालचंद वाना,कैलाश खोखरवास, राजमल भटेवर, रमेश मंगलवाड , विनोद कुमार नवानिया समेत संस्थान के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। संस्थान द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन पर समाजजनों ने खुशी जाहिर की और इसे और बेहतर तरीके से आयोजित करने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। संचालन विनोद मेघवाल रुंडेडा ने किया।